तरनतारन : बीएसएफ ने बॉर्डर पर करोड़ों की हेरोइन बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है। मिली जानकारी के अनुसार, भारत-पाक बॉर्डर के पास बीएसएफ ने एक पैकेट बरामद किया है, जिसमें से हेरोइन बरामद की गई है। इस संबंध में खेमकरण थाने की पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
बीएसएफ के एक अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, तरनतारन ज़िले के भारत-पाक सीमा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मेहंदीपुर में खेतों में गिरा एक पीला पैकेट बीएसएफ ने बरामद किया है, जिसमें से 3 किलो 360 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि हेरोइन की यह खेप ड्रोन की मदद से पाकिस्तान से भारत पहुंची थी, जिसके संबंध में खेमकरण थाने की पुलिस ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 15 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है।