अलगाववादी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू एक बार फिर भड़काऊ हरकत करते हुए अमृतसर में एक हिन्दू मंदिर, जिला अदालत परिसर और खालसा कॉलेज की दीवारों पर “खालिस्तान ज़िंदाबाद” के नारे लिखने का दावा किया है। आतंकी पन्नू ने यहां “SFJ रेफरेंडम जिंदाबाद – भगवंत मान मुर्दाबाद” जैसे भड़काऊ नारे लिखवाए हैं।
SFJ द्वारा जारी एक एडिटिड वीडियो में यह नारे साफ तौर पर देखे जा सकते हैं। संगठन ने मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा पंजाब में तिरंगा फहराने की योजना का विरोध करते हुए कहा कि यह कदम भूमि अधिग्रहण (लैंड पूलिंग) को बढ़ावा देने की साजिश है।