बरनाला (विवेक सिंधवानी, रवि): बरनाला के डिप्टी कमिश्नर श्री टी. बैनिथ की अध्यक्षता में जिला प्रशासनिक परिसर के मीटिंग हॉल में सड़क सुरक्षा और नशा विरोधी अभियान को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया और विभागीय कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया।
डिप्टी कमिश्नर ने बैठक के दौरान “सेफ स्कूल व्हीकल पॉलिसी” के अंतर्गत चल रही जागरूकता गतिविधियों और चेकिंग मुहिम का जायजा लिया। संबंधित अधिकारियों ने जानकारी दी कि जुलाई महीने में 49 स्कूल वैनों के चालान काटे गए हैं। ये चालान उन स्कूल वैनों के खिलाफ थे जो निर्धारित सुरक्षा मानकों का पालन नहीं कर रही थीं।
अधिकारियों ने बताया कि सेफ स्कूल व्हीकल पॉलिसी के अनुसार हर स्कूल वैन में सी.सी.टी.वी. कैमरा, खिड़कियों पर लोहे की ग्रिल, फर्स्ट एड बॉक्स, महिला कंडक्टर, अग्निशमन यंत्र और वैध ड्राइविंग लाइसेंस जैसे सुरक्षा प्रबंधों की जांच की जाती है। इसके अतिरिक्त, स्कूल स्तर पर सुरक्षा जागरूकता सेमिनार भी आयोजित किए जाते हैं।
डिप्टी कमिश्नर ने इस अवसर पर “युद्ध नशों के खिलाफ” मुहिम के अंतर्गत एनकॉर्ड (नेशनल नारकोटिक्स कोऑर्डिनेशन पोर्टल) की समीक्षा बैठक भी की। बैठक में बताया गया कि जिला पुलिस प्रमुख मोहम्मद सरफराज आलम की अगुवाई में 1 मार्च से 28 जुलाई 2025 तक नशा सप्लाई से संबंधित मामलों में 62 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।