इंटरनेशनल —लंदन के इलफोर्ड क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां फेलब्रिज रोड पर 30 वर्षीय गुरमुख सिंह उर्फ गैरी की चाकू से हत्या कर दी गई। यह घटना 23 जुलाई 2025 की रात को हुई। पुलिस और लंदन एम्बुलेंस सेवा को एक झगड़े की सूचना मिलने के बाद वे घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन पैरामेडिक्स के तमाम प्रयासों के बावजूद गैरी की मौके पर ही मौत हो गई।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार गुरमुख सिंह उर्फ गैरी की मौत का कारण उनकी बाईं जांघ में चाकू लगना था। यह घटना सिर्फ एक व्यक्ति की मृत्यु नहीं बल्कि ब्रिटिश सिख समुदाय के लिए गहरे सदमे की तरह सामने आई है। इस हत्या की जांच मेट्रोपॉलिटन पुलिस की स्पेशलिस्ट क्राइम नॉर्थ यूनिट की अगुवाई में की जा रही है।
पुलिस ने इस मामले में 27 वर्षीय अमरदीप सिंह को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसे 5 जनवरी 2026 को ओल्ड बेली कोर्ट में पेश किया जाएगा और तब तक वह हिरासत में रहेगा।