गढ़शंकर : गढ़शंकर के गांव कोट फतूही के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। इस हादसे में थार गाड़ी में सवार दो नौजवान दोस्तों की मौत हो गई। हादसा थार गाड़ी के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दीवार से टकराने के कारण हुआ।
मृतक युवकों की पहचान हर्षदीप सिंह पुत्र हरदीप सिंह निवासी गांव ढाडा खुर्द और हरसिमरत सिंह पुत्र पवित्र सिंह निवासी गांव मुखो मजारा के रूप में हुई है। हादसा इतना भयानक था कि थार गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। उक्त दोनों युवक जिगरी दोस्त थे, जो पहली कक्षा से ही सहपाठी थे। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी।