पंजाब बॉर्डर पर BSF ने पाक घुसपैठिया पकड़ा: तलाशी में पाकिस्तानी करेंसी बरामद

 

फिरोजपुर—भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) की 155वीं बटालियन के सतर्क जवानों ने शनिवार को एक पाकिस्तानी नागरिक को भारतीय सीमा में घुसपैठ करते हुए पकड़ लिया। यह घटना बॉर्डर आउट पोस्ट (BOP) केएमएस वाला जिला फिरोजपुर के नजदीक घटी। जहां बीएसएफ जवानों ने उसे संदिग्ध गतिविधियों के दौरान दबोच लिया।

बीएसएफ सूत्रों के अनुसार, बीओपी के पास स्थित बॉर्डर पिलर नंबर 190/4 के निकट तैनात जवानों ने बाड़बंदी के पार कुछ संदिग्ध हलचल देखी। जवानों ने तुरंत सतर्कता बरतते हुए घुसपैठिए को ललकारा, लेकिन वह बिना रुके आगे बढ़ता रहा। कुछ ही पलों में वह लगभग 80 मीटर भारतीय क्षेत्र के भीतर प्रवेश कर गया, जिसके बाद बीएसएफ ने उसे दबोच लिया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *