चंडीगढ़—चंडीगढ़ के सेक्टर-53/54 की सड़क के किनारे सरकारी जमीन पर बनी वर्षों पुरानी फर्नीचर मार्केट में अवैध कब्जों को लेकर प्रशासन द्वारा रविवार सुबह से उसे तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है। इसको लेकर चंडीगढ़ के डीसी निशांत कुमार यादव ने पुलिस, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, फायर डिपार्टमेंट और अन्य संबंधित विभागों के साथ-साथ तीनों एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि वे सतर्क रहें और किसी भी शरारती तत्व को माहौल खराब करने का मौका न दें। इस दौरान कई दुकानदारों ने कार्रवाई का विरोध भी किया था लेकिन प्रशासन के आगे किसी की एक न चली।
चंडीगढ़ प्रशासन के अधिकारी और भारी मात्रा में पुलिस बल मौके पर मौजूद है। लेकिन ज्यादातर दुकानदारों ने अपना सामान अंदर से नहीं निकाला है। उन्हें लास्ट वॉर्निंग दी जा रही है। फिलहाल दोनों साइड से रोड को भी बंद कर दिया गया है।