अमृतसर : अमृतसर में सड़कों और चौराहों पर भिखारियों की लगातार बढ़ती संख्या पर पंजाब सरकार ने सख्त कार्रवाई की है। इस संबंध में डीसी कार्यालय द्वारा जारी आदेशों के तहत रंजीत एवेन्यू पुलिस ने निर्मला नामक महिला के खिलाफ भीख मांगने का पहला मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, निर्मला नामक महिला सड़क पर वाहनों के पास जाकर अपने बच्चों को आगे धकेलकर भीख मांग रही थी। थाना प्रमुख रॉबिन हंस ने बताया कि डीसी कार्यालय से मिली लिखित शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि अगले चरण में इस बात की भी जांच की जाएगी कि ये भिखारी किस इलाके के हैं और बच्चे उनके हैं या नहीं।
गौरतलब है कि अमृतसर में यह पहली कार्रवाई है, लेकिन संदेश साफ है कि भीख मांगने की व्यवस्था के पीछे छिपे माफिया और फर्जी ढांचों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पंजाब सरकार का यह कदम न केवल कानूनी बल्कि सामाजिक सुधार की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।