पंजाब–पंजाब के मशहूर ‘किला रायपुर ग्रामीण ओलिंपिक’ को दोबारा शुरू करने की तैयारी चल रही है। इसके लिए पंजाब सरकार ने 11 जुलाई को विधानसभा में एक बिल पेश किया और उसे पास भी कर दिया। अगर अब राज्यपाल की मंजूरी मिल गई, तो फरवरी 2026 में लुधियाना के किला रायपुर में फिर से बैल दौड़ देखने को मिलेगी।
इस बार बैल दौड़ को कानूनी रूप देने के लिए पशु क्रूरता कानून (Animal Cruelty Act) में बदलाव किया गया है। सरकार ने साफ कहा है कि दौड़ के दौरान बैलों को डंडे या किसी तेज चीज से नहीं मारा जाएगा, सिर्फ हाथ से थपथपा सकते हैं।
जानकारों के मुताबिक, बैलगाड़ी की दौड़ में हिस्सा लेने वाले हर बैल की मेडिकल जांच होगी और सभी बैलों का रजिस्ट्रेशन भी कराया जाएगा। साथ ही देसी नस्ल के बैलों को बढ़ावा देने की बात भी कही गई है। इसके बाद पंजाब के बाकी इलाकों में भी बैल दौड़ के मुकाबले हो सकेंगे।
बता दें कि 2025 में जब किला रायपुर में ग्रामीण ओलिंपिक हुए थे, तब बैल दौड़ को शामिल नहीं किया गया था। लेकिन अब इस पर सरकार कानून लाई है, तो विधायक खुद बैलों के साथ यात्रा निकालकर इसका प्रचार कर रहे हैं, जो लोगों में चर्चा का विषय बन गया है।