हरियाणा में आंखों की सेहत सुधारने की अनोखी पहल, उज्ज्वल दृष्टि योजना शुरू

के लिए एक अहम कदम उठाया है। राज्य की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री आरती सिंह राव ने 11 जुलाई को ‘उज्ज्वल दृष्टि हरियाणा अभियान’ का शुभारंभ किया। इस योजना का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को निःशुल्क चश्मे प्रदान करना है।

‘उज्ज्वल दृष्टि योजना’ एक राज्यव्यापी अभियान है, जिसका उद्देश्य दो वर्गों को विशेष रूप से लाभ पहुंचाना है। स्कूल जाने वाले बच्चे – यदि किसी छात्र में आंखों की कमजोरी पाई जाती है, तो उसे निशुल्क चश्मा प्रदान किया जाएगा। 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक – उन्हें निकट दृष्टि दोष (near vision) के सुधार के लिए मुफ्त चश्मा दिया जाएगा।

इस अभियान के तहत राज्यभर में 1.4 लाख से अधिक चश्मों का एक साथ वितरण किया गया। वितरण का कार्य 22 जिला अस्पतालों, 50 उपमंडलीय अस्पतालों और 122 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से किया गया। यह देशभर में अपनी तरह का सबसे बड़ा और अनोखा अभियान है, जिसे नेशनल प्रोग्राम फॉर कंट्रोल ऑफ ब्लाइंडनेस एंड विजुअल इम्पेयरमेंट के अंतर्गत संचालित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *