पातड़ा: स्थानीय शहर के हामझेड़ी बाईपास पर PRTC की बस और मोटरसाइकिल के बीच हुए हादसे में पति-पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में मृतकों के साथ सवार दो बच्चियां घायल हो गईं, जिनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, यह परिवार जिला संगरूर के दिड़बा के पास स्थित गांव गुझरां से एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर हरियाणा के जिला फतेहाबाद स्थित गांव जालकियां की ओर सुबह-सवेरे जा रहा था। इसी दौरान पातड़ा शहर के पास गांव हमझेड़ी बाईपास पर उनकी मोटरसाइकिल की टक्कर एक सरकारी बस से हो गई, जिससे पति-पत्नी प्रीतम सिंह और अमरप्रीत कौर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे में एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि छोटी बच्ची को मामूली चोटें आईं। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायलों में अमनप्रीत कौर और छोटी बच्ची प्रिंसिया शामिल हैं, और दोनों की हालत खतरे से बाहर है।