Sunday, August 31, 2025
Sunday, August 31, 2025

आर्किटेक्चर विभाग आधुनिक और जन-हितैषी आधारभूत ढांचा विकसित करेगा: हरभजन सिंह ई.टी.ओ.

Date:

 

चंडीगढ़, 9 जुलाई, 2025:

लोक निर्माण एवं बिजली मंत्री कार्यालय स हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने आज चंडीगढ़ में आर्किटेक्चर विभाग की एक समीक्षा बैठक की। इस बैठक में विभाग की प्रमुख पहलों, प्रस्तावित आधारभूत ढांचे में सुधारों, सतत भवन डिज़ाइनों और शहरी योजना को लेकर पीडब्ल्यूडी व अन्य सरकारी विभागों के साथ सहयोग पर विस्तारपूर्वक प्रस्तुति दी गई।

इस समीक्षा बैठक में मुख्य आर्किटेक्ट श्री तरुण गर्ग, एडिशनल चीफ़ आर्किटेक्ट श्रीमती सरोज सहित आर्किटेक्चर विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। अधिकारियों ने विभाग द्वारा तैयार किए जा रहे स्टेडियमों, अस्पतालों और अन्य सार्वजनिक भवनों के आधुनिक डिज़ाइनों में गहरी रुचि दिखाई। विभाग ने वर्तमान में चल रहे प्रोजेक्ट्स, आगामी प्रस्तावों और टिकाऊ व नवोन्मेषी डिज़ाइनों पर पीडब्ल्यूडी के साथ सहयोग को लेकर एक समग्र प्रस्तुति दी।

लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य में बन रही सभी नई सरकारी इमारतों का डिज़ाइन न केवल आधुनिक और नवाचार से भरपूर हो, बल्कि दिव्यांगजनों के लिए भी पूरी तरह अनुकूल हो।

बैठक के दौरान विभाग में हाल ही में नियुक्त सहायक आर्किटेक्ट्स ने भी कैबिनेट मंत्री से भेंट की। मंत्री ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि भवनों को टिकाऊ (सस्टेनेबल) और ऊर्जा कुशल बनाया जाए। उन्होंने विभाग को पेश आ रही चुनौतियों पर चर्चा की और भरोसा दिलाया कि किसी भी आवश्यकता की स्थिति में वे सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

पंजाब में राहत कार्य जोरो पर: पिछले 24 घंटों में 4711 बाढ़ पीड़ित सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाए गए

चंडीगढ़, 30 अगस्त: पंजाब सरकार की मुस्तैदी और सक्रिय भूमिका...