हरियाणा में कल से उज्जवल दृष्टि योजना शुरू:​​​​​​​स्वास्थ्य मंत्री आरती राव हिसार से करेंगी शुभारंभ

हरियाणा में आज से स्वास्थ्य विभाग की ओर से उज्ज्वल दृष्टि योजना शुरू की जा रही है। दृष्टि हीनता को जड़ से मिटाने के लिए यह योजना शुरू की जा रही है। इस योजना का शुभारंभ हिसार की गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय (जीजेयू) में 11 जुलाई से होगा।

इस अभियान के तहत नागरिक अस्पताल में 45 वर्ष से ऊपर के लोगों की आंखों की जांच की जाएगी और जरूरत होने पर उन्हें निशुल्क चश्मे दिए जाएंगे। नागरिक अस्पताल में 7000 हजार चश्मे विभाग की तरफ से पहुंच गए हैं।

अभियान की शुरुआत स्वास्थ्य मंत्री आरती राव करेंगी। कार्यक्रम के लिए अभी तक 100 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। इस योजना में स्कूल जाने वाले बच्चों की आंखों की भी जांच के साथ ही अगर उन्हें चश्मे की जरूरत है तो वो दिए जाएंगे।

इससे उनकी शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार होगा। साथ ही कार्यक्षमता बढ़ने से रोजगार के अवसर भी बेहतर होंगे। कार्यक्रम को लेकर आरती राव आज हिसार पहुंच रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *