लुधियाना–पंजाब के लुधियाना में बाइक सवार 2 युवकों ने एक युवती का शव बोरी में डालकर फिरोजपुर रोड पर डिवाइडर पर फेंक दिया। वहां मौजूद एक रेहड़ी वाले ने युवकों से बोरी के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि वे तो खराब आम फेंकने आए हैं। जब रेहड़ी वाले ने बोरी चेक की तो उसमें युवती का शव था।
लोगों ने तुरंत आरती चौक पर खड़े पुलिसकर्मियों से घटना की सूचना दी। शव फेंकते हुए लोगों ने उनका वीडियो तक बना लिया। जब तक पुलिस मौके पर आई युवक बाइक छोड़कर फरार हो गए। युवती की नाक से खून निकल रहा था। पुलिस उसकी पहचान कराने की कोशिश में जुटी है।