चंडीगढ़–पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी (AAP) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को चंडीगढ़ में ‘मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना’ लॉन्च की। इस योजना के तहत पंजाब के हर व्यक्ति को 10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। 2 अक्टूबर से सेहत कार्ड बनने शुरू हो जाएंगे। इसके लिए सिर्फ आधार कार्ड या वोटर कार्ड लेकर जाना पड़ेगा।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि इस योजना में बड़े-बड़े अस्पताल शामिल हैं। लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। पहले तो नीले-पीले कार्ड में फंस रहे। हमने तय किया कि जो पंजाब का निवासी है, उसका इलाज होगा।
सेहत मंत्री बलबीर सिंह ने कहा कि यह योजना पंजाब के लोगों के लिए एक वरदान साबित होगी। इस योजना के लागू होने के बाद किसी भी व्यक्ति को स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर केवल अपना आधार कार्ड लेकर अस्पताल जाना होगा, और उसी से उनका इलाज हो जाएगा। अरविंद केजरीवाल व भगवंत मान के मॉडल पर न्यूयॉर्क में मेयर का चुनाव लड़ा जा रहा है।