अमृतसर –पंजाब के अमृतसर में राजासांसी के अंतर्गत आते गांव सैदूपुर में पूर्व सरपंच और शिअद नेता पलविंदर सिंह की सोमवार-मंगलवार की रात तकरीबन 12 बजे गोलियां मार हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार, मारने वाला आरोपी पड़ोसी है, जो अपने अपने ससुराल घर में रह रहा था। रात पड़ोसी अपनी कार में आया और पलविंदर सिंह के घर की तरफ गया। घटना सीसीटीवी में कैद हुई, जिसमें गोलियों की आवाज साफ सुनाई दे रही है।
शुरुआती जानकारी के अनुसार आरोपी ने पलविंदर सिंह पर लगातार तीन गोलियां चलाईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गोलीबारी के बाद आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।