पंजाब में गैंगस्टरों की गोलीबारी और हत्याओं की वारदातें एक बार फिर बढ़ गई हैं। बीते 10 दिनों में प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 4 बड़ी वारदातों ने पुलिस और प्रशासन की नींद उड़ा दी है। इन हमलों की जिम्मेदारी चार अलग-अलग गैंग्स ने ली है, लेकिन मकसद एक सा- फिरौती वसूलना और इलाके में वर्चस्व कायम करना।
इन घटनाओं में गैंगस्टरों ने न केवल टारगेट किलिंग को अंजाम दिया, बल्कि खुलेआम गोलीबारी कर दहशत भी फैलाई है। खास बात ये है कि इनमें बडे़ कारोबारियों और सिंगर-एक्टर को भी टारगेट बनाया गया है। सूत्रों के मुताबिक, इन लोगों से मोटी फिरौती वसूलने की कोशिश की गई।
लगातार बढ़ती घटनाओं पर विपक्ष ने भी सरकार को घेरा है। पंजाब में कांग्रेस विधायक और विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने तो यहां तक कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने राज्य को गोलियों और खून-खराबे के हवाले कर दिया है।
।