मां-बेटा हेरोइन की बड़ी खेप सहित गिरफ्तार, गहराई से जांच कर रही पुलिस

 

फिरोजपुर : पंजाब के मुख्यमंत्री, डी.जी.पी. पंजाब और डी.आई.जी. फिरोजपुर रेंज सरदार हरमनबीर सिंह गिल के दिशा निर्देशों अनुसार जिला फिरोजपुर में ‘युद्ध नशे विरुद्ध’ अभियान चलाते हुए पुलिस द्वारा मां व बेटे को 1 किलो 815 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया गया है जिनमें सी.आई.ए. स्टाफ फिरोजपुर की पुलिस ने सब इंस्पैक्टर परमजीत कौर के नेतृत्व में 1 किलो 815 ग्राम हैरोइन और 2 मोबाइल फोन के साथ मोटरसाइकिल पर आते हुए महिला सहित 2 नशा तस्करों को दबोच लिया।

एस.पी. इन्वैस्टिगेशन फिरोजपुर सरदार मनजीत सिंह, डी.एस.पी. इन्वैस्टिगेशन, डी.एस.पी. सिटी फिरोजपुर के तथा सी.आई.ए. स्टाफ फिरोजपुर के इंचार्ज इंस्पैक्टर मोहित धवन के दिशा निर्देश अनुसार सब इंस्पैक्टर परमजीत कौर को गश्त के दौरान यह गुप्त सूचना मिली थी कि बलविंदर सिंह उर्फ बब्बू पुत्र बगीचा सिंह और उसकी मां चरणजीत कौर उर्फ चननों बाई पत्नी बगीचा सिंह वासी गांव निहाले वाला हेरोइन की तस्करी करते हैं जो इस समय हेरोइन की बड़ी खेप लेकर मोटरसाइकिल पर जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इस गुप्त सूचना के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए सब इंस्पैक्टर परमजीत कौर उनकी टीम द्वारा दोनों नामजद आरोपीयों को काले रंग के हीरो सी.डी. डीलैक्स मोटरसाइकिल नंबर पीबी 05 ए क्यू/9169 पर आते काबू किया कर लिया गया। जिनसे तलाशी लेने पर 1 किलो 815 ग्राम हैरोइन और 2 मोबाइल फोन बरामद हुए किए गए। अदालत में पेश कर के पुलिस रिमांड लेने उपरांत इन से आगे की पूछताछ की जाएगी और पता लगाया जाएगा कि इन्होंने हेरोइन की डिलीवरी कहां से ली थी और यह हेरोइन कहां-कहां सप्लाई की जानी थी। पकड़ी गई हेरोइन की अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *