चंडीगढ़, 3 जुलाईः
रक्षा सेवा कल्याण मंत्री मोहिंद्र भगत ने विभाग के अधिकारियों को पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के बेहतर जीवन निर्वाह के लिए पंजाब एक्स- सर्विसमैन कारपोरेशन (पैसको) को मज़बूत करने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
पंजाब सिविल सचिवालय में एक समीक्षा मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए मंत्री ने पैसको के कामकाजी ढांचे, वित्तीय स्थिति और कर्मचारी भलाई उपायों का मूल्यांकन किया। यह विचार-विमर्श मुख्य तौर पर पैसको के द्वारा पूर्व सैनिकों के लिए रोज़गार के मौके बढ़ाने पर केंद्रित रहा।
पैसको के प्रबंध निर्देशक, मेजर जनरल हरमनदीप सिंह (सेवामुक्त), और जनरल मैनेजर (सुरक्षा), एस. पी सिंह ने मंत्री को कारपोरेशन के चल रहे प्रोग्रामों से अवगत करवाया। मीटिंग के दौरान तीन महीनों की प्रगति रिपोर्ट भी पेश की गई। मुख्य विषयों में सुरक्षा गार्डों का वेतन ढांचा, विशेष श्रेणी के अधीन उनके वेतन बढ़ाने के प्रस्ताव और अलग-अलग भूमिकाओं में पूर्व सैनिकों के लिए सुचारू नियुक्ति प्रक्रिया शामिल था।
मंत्री मोहिंद्र भगत ने पूर्व सैनिकों की भलाई में पैसको की भूमिका को और मज़बूत करने के लिए पंजाब सरकार की वचनबद्धता की पुष्टि की। उन्होंने भरोसा दिया कि वित्तीय मसलों को हल करने, पूर्व सैनिकों के लिए सेवाओं में उम्र सीमा बढ़ाने के लिए ज़रूरी कदम उठाए जाएंगे।
कामों का ज़मीनी स्तर पर और मूल्यांकन करने के लिए मंत्री ने नजदीकी भविष्य में पैसको सहूलतों का दौरा करने का इरादा भी ज़ाहिर किया। उन्होंने दोहराया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों की शान और बेहतरी को यकीनी बनाने के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है।