Haryana : हरियाणा सरकार के राजस्व एवं आपदा विभाग ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक बदलाव करते हुए 36 तहसीलदारों के तबादले किए हैं। खास बात यह है कि गड़बड़ी के आरोप झेल रहीं तहसीलदार शिखा को एक बार फिर सोहना का तहसीलदार नियुक्त किया गया है। विभाग ने 15 स्थानों पर तहसीलदार नियुक्त नहीं किए हैं, बल्कि वहां डिप्टी रेवेन्यू ऑफिसर (DRO) को अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है। इस बदलाव को प्रशासनिक मजबूती और जवाबदेही बढ़ाने की कोशिश माना जा रहा है।