आकाल दल का शराब और ड्रग तस्करों के नेटवर्क के साथ अकाली दल का पुराना गठजोड़ फिर से हुआ उजागर: बलतेज पन्नू

Date:

 

 

चंडीगढ़, 1 जून

बठिंडा में वीरवार रात को पंजाब पुलिस द्वारा 80,000 लीटर एथेनॉल बरामद करने को लेकर अकाली नेता के आरोप का आम आदमी पार्टी खंडन किया है। आप नेता बलतेज पन्नू ने कहा कि सबको पता है कि पंजाब में एथेनॉल का इस्तेमाल ज्यादातर नकली शराब बनाने के लिए ही किया जाता है।

बलतेज पन्नू से सवाल करते हुए कहा, “मैं अकाली दल (बादल) से पूछना चाहता हूं कि 2007 से 2017 तक आपकी सरकार थी, उस समय जब भी कोई नशा तस्कर पकड़ा जाता था तो 24 घंटे में ही उनके किसी न किसी नेता, विधायक या मंत्री के साथ उसकी फोटो सामने आ जाती थी कि इसके साथ उसका संबंध है। क्या इस मामले में भी आपका कोई व्यक्तिगत स्वार्थ है कि आपके नेता उसे बचाने के लिए प्रेस कांफ्रेंस कर रहे हैं?

पन्नू ने बताया कि अकाली नेता अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बताने की कोशिश कर रहा है कि पुलिस ने इथेनॉल गलत तरीके से पकड़ा है। वह बोल रहा है कि यह एथेनॉल बेचने के लिए नहीं ले जा रहे थे बल्कि जो नजदीकी तेल शोधक कारखाना है, वहां ले जाया जा रहा है।

जबकि पुलिस द्वारा उस समय ट्रक के अंदर की जो तस्वीर गई थी उससे साफ पता चलता है कि किस तरह उसे ड्रम में डालने की पूरी तैयारी थी। उनके पास हर एक इक्विपमेंट था जिससे उसे सुविधाजनक तरीके से ड्रम में डाला जा सकता था। ये सारी चीजें मौके पर ही पकड़ी गई है। इससे साबित होता है कि उस एथेनॉल का इस्तेमाल गलत चीजों में ही होना था। पुलिस को भी ऐसी ही जानकारी मिली थी इसलिए उन्होंने चौकसी के साथ दोनों ट्रक को पकड़ा।

उन्होंने कहा कि नशे को लेकर अकाली दल का चेहरा एक बार फिर सबके सामने आ गया है कि ये लोग नशा बेचने वालों को किस तरह पनाह देते हैं। आखिर उनको ये सब बताने की इतनी जल्दबाजी क्यों है!

उन्होंने कहा कि जब पंजाब में कैप्टन अमरिंदर की सरकार होती थी तब नकली शराब की फैक्ट्रियां बहुत चलती थी और बदकिस्मती से ज्यादातर फैक्ट्रियां पटियाले में ही थी और वो किस-किस के नाम बोलते थे, ये भी सबको पता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

जालंधर में नशा छुड़ाओ केंद्र के पास युवक की हत्या

जालंधर---पंजाब के जालंधर वेस्ट हलके में स्थित बाबू जगजीवन...

कांग्रेस व अकाली दल को बड़ा झटका, 100 के करीब परिवार AAP में शामिल

  मोगा : आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित...

योगी सरकार का बड़ा तोहफा, रक्षाबंधन पर महिलाओं को तीन दिन तक मुफ्त बस यात्रा

  नेशनल -- रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर उत्तर प्रदेश...

पंजाब में एक और नेता ने अपने पद से दिया इस्तीफा

  पंजाब : पंजाब में लैंड पूलिंग पॉलिसी का विरोध...