हरपाल सिंह चीमा ने दिड़बा में बाबा साहिब भीमराव अंबेडकर कम्युनिटी हॉल की रखी आधारशिला

Date:

 

चंडीगढ़/दिड़बा, 1 जून:

दिड़बा विधानसभा क्षेत्र में आज विकास की एक नई लहर तब देखने को मिली जब पंजाब के वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने दिड़बा में लगभग 2 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले बाबा साहिब भीमराव अंबेडकर कम्युनिटी हॉल की आधारशिला रखी। इसी प्रकार, उन्होंने हलके के गांव जनाल में भी करीब 2.20 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 17 किलोमीटर लंबी नहरी पानी पाइपलाइन परियोजना का शिलान्यास किया।

कम्युनिटी हॉल की आधारशिला रखने के बाद कैबिनेट मंत्री ने बताया कि 500 लोगों की क्षमता वाला यह हॉल 6 महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में हलके में विकास कार्य युद्ध स्तर पर जारी हैं और लोगों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस कम्युनिटी हॉल के बनने से दिड़बा क्षेत्र की अनुसूचित जातियों और गरीब लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो जाएगी।

कैबिनेट मंत्री ने ज़ोर देकर कहा कि इस हॉल का बड़ी संख्या में लोगों को लाभ होगा, खासतौर पर गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार अब अपने खुशी और गम संबंधी समारोह बहुत आसानी से यहाँ आयोजित कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि आमतौर पर गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार महंगे पैलेसों में आयोजन करने के लिए कर्ज लेते हैं, जिससे वे वर्षों तक कर्ज के बोझ तले दबे रहते हैं और कई वर्षों तक उनकी मुश्किलें हल नहीं होतीं पर यह कम्यूनिटी हॉल उनके लिए सहायक सिद्ध होगा और उन्हें कर्ज से भी बचाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि दिड़बा में गुरुद्वारा साहिब के तीन गेटों से संबंधित राशि भी जारी कर दी गई है।

इससे पहले कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने राज्य के हर खेत को नहरी पानी से जोड़ने के लिए की जा रही पंजाब सरकार की कोशिशों के तहत दिड़बा के गांव जनाल में करीब 2 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से बनने वाली 17 किलोमीटर लंबी नहरी पानी की पाइपलाइन का शिलान्यास किया।

स. चीमा ने कहा कि इस पाइप लाइन के पूरा होने से लगभग 850 एकड़ भूमि को नहरी पानी मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार का लक्ष्य है कि नहरी पानी की हर एक बूंद किसानों के खेतों तक पहुंचे। इससे भूमिगत जल की बचत होगी, किसानों के पैसे की भी बचत होगी और भूमि की उत्पादकता में अपार वृद्धि होगी।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने बताया कि हलके के अधिकतर गांवों में नहरी पानी की पाइपलाइनें बिछाने का कार्य तेजी से चल रहा है, जिससे दिड़बा क्षेत्र के बड़े हिस्से को नहरी पानी की सुविधा मिलेगी और भूमिगत जल पर निर्भरता कम होगी। उन्होंने किसानों से अपील की कि भूमिगत पानी को बचाने के लिए वे धान की सीधी बुवाई को प्राथमिकता दें। पिछले वर्ष क्षेत्र में सीधी बुवाई वाले क्षेत्र में पिछले साल भी वृद्धि हुई थी और इस वर्ष और अधिक वृद्धि की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि अगर हमारे पास पानी नहीं बचा, तो राज्य में खेती करना असंभव हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा नहरी पानी की सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास भूमिगत पानी के संरक्षण के लिए सहायक होंगे।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि दिड़बा हलके के गांवों के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और वे लगन से काम करते हुए विभिन्न विकास परियोजनाओं को अपनी निगरानी अधीन पूरा करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिड़बा हलका पूरे राज्य में एक मिसाल बन कर उभर रहा है।

इस अवसर पर ओएसडी तपिंदर सिंह सोही, नगर पंचायत दिड़बा के प्रधान मनिंदर सिंह, एसडीएम दिड़बा राजेश कुमार शर्मा, डीएसपी डॉ. रुपिंदर कौर बाजवा, एसडीओ लोक निर्माण विभाग दलजीत सिंह, जेई जीवनजोत सिंह, अजय सिंगला पूर्व ट्रक यूनियन प्रधान, सुनील बंसल, मंगत राय (पूर्व शैलर एसोसिएशन प्रधान), समूह काऊंसलर, हरप्रीत सिंह सरपंच, मनदीप सिंह, गुरतेज सिंह, राज सिंह, नवदीप कौर, हरबियास सिंह, हरप्रीत कौर, हरपिन्दर कौर, सिमरजीत सिंह, हरबंस कौर (सभी पंचायत मैंबर) समेत अलग-अलग विभागों के अधिकारी, गणमान्य और बड़ी संख्या गाँव वासी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

जालंधर में नशा छुड़ाओ केंद्र के पास युवक की हत्या

जालंधर---पंजाब के जालंधर वेस्ट हलके में स्थित बाबू जगजीवन...

कांग्रेस व अकाली दल को बड़ा झटका, 100 के करीब परिवार AAP में शामिल

  मोगा : आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित...

योगी सरकार का बड़ा तोहफा, रक्षाबंधन पर महिलाओं को तीन दिन तक मुफ्त बस यात्रा

  नेशनल -- रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर उत्तर प्रदेश...

पंजाब में एक और नेता ने अपने पद से दिया इस्तीफा

  पंजाब : पंजाब में लैंड पूलिंग पॉलिसी का विरोध...