अमृतसर में जीवन फ़ौजी द्वारा चलाए जा रहे बीकेआई आतंकवादी माड्यूल का पर्दाफाश; पिस्तौल सहित दो साथी काबू

Date:

 

चंडीगढ़/ अमृतसर, 1 जून

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों अनुसार पंजाब को सुरक्षित राज्य बनाने के लिए शुरु की मुहिम के दौरान अमृतसर कमिशनरेट पुलिस ने पाकिस्तान के आईएसआई- समर्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के संचालक जीवन फ़ौजी के दो साथियों को गिरफ़्तार करके उसके द्वारा चलाए जा रहे आतंकवादी और जबरन वसूली माड्यूल के सफलतापूर्वक पर्दाफाश किया है। यह जानकारी आज यहाँ डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने दी।

गिरफ़्तार किये गए व्यक्तियों की पहचान तरन तारन के वैरोवाल के कारजप्रीत सिंह उर्फ कारज (23) और तरनतारन के गोइन्दवाल साहिब के गुरलाल सिंह उर्फ हरमन (23) के तौर पर हुई है। पुलिस टीमों ने उनके पास से .30 बोर के पिस्तौल समेत एक जिंदा कारतूस बरामद करने के इलावा अपराध में इस्तेमाल किया गया मोटरसाईकल भी ज़ब्त किया है।

डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि प्राथमिक जांच से पता लगा है कि जीवन फ़ौजी – एक सक्रिय बीकेआई मैंबर है जो पंजाब के सरहदी जिलों में व्यक्तियों को निशाना बना कर जबरन वसूली का रैकेट चला रहा है।

उन्होंने बताया कि जीवन फ़ौजी ने कारजप्रीत और गुरलाल को .30 बोर का पिस्तौल मुहैया करवाया था और उनको अमृतसर क्षेत्र में एक फर्नीचर की दुकान पर गोलीबारी करने का निर्देश दिया था। उन्होंने बताया कि यह गोलीबारी जबरन वसूली की कोशिश का हिस्सा था, जिसमें जीवन फ़ौजी ने कैनेडा स्थित दुकान मालिक के रिश्तेदार से फिरौती की माँग की थी।

डीजीपी ने बताया कि इस आतंकवादी नैटवर्क का मुकम्मल तौर पर पर्दाफाश करने के लिए इस मामले के अगले- पिछले सम्बन्ध स्थापित करने के लिए और जांच जारी है।

इस आपरेशन के बारे जानकारी देते हुये पुलिस कमिश्नर (सीपी) अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि ख़ुफ़िया जानकारी के आधार पर चलाए आपरेशन के दौरान दोनों मुलजिमों को तरन तारन और फाजिल्का के इलाकों से गिरफ़्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि सुल्तानविंड इलाके में फॉलो- अप रिकवरी आपरेशन के दौरान दोषी गुरलाल सिंह ने छिपाया हुआ हथियार बरामद किया और पुलिस पार्टी पर गोली चलाने की कोशिश की। पुलिस पार्टी ने आत्म-रक्षा के तौर पर जवाबी कार्यवाही की, जिसके नतीजे के तौर पर गुरलाल की बांयी टांग में गोली लग गई। उन्होंने कहा कि ज़ख़्मी को तुरंत सिवल अस्पताल अमृतसर भेज दिया गया, जहाँ वह उपचाराधीन है।

सीपी ने बताया कि जांच से पता लगा है कि उक्त दोषी जीवन फ़ौजी के इशारों पर स्थानीय लोगों को डराने और जबरन पैसे वसूलने का काम कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि पूरे नैटवर्क का पर्दाफाश करने और अन्य संबंधों का पता लगाने की कोशिशें जारी हैं।

इस सम्बन्धी एफआईआर नंबर 88 तारीख़ 17- 05- 2025 को अमृतसर के थाना बी-डिविज़न में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 109, 324(4) और 3 (5) और हथियार एक्ट की 25 और 27 के अंतर्गत पहले ही दर्ज की जा चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

जालंधर में नशा छुड़ाओ केंद्र के पास युवक की हत्या

जालंधर---पंजाब के जालंधर वेस्ट हलके में स्थित बाबू जगजीवन...

कांग्रेस व अकाली दल को बड़ा झटका, 100 के करीब परिवार AAP में शामिल

  मोगा : आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित...

योगी सरकार का बड़ा तोहफा, रक्षाबंधन पर महिलाओं को तीन दिन तक मुफ्त बस यात्रा

  नेशनल -- रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर उत्तर प्रदेश...

पंजाब में एक और नेता ने अपने पद से दिया इस्तीफा

  पंजाब : पंजाब में लैंड पूलिंग पॉलिसी का विरोध...