सफलता की उड़ान: मोहाली निवासी, महाराजा रणजीत सिंह प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट के दो कैडेट भारतीय नौसेना में बने कमीशंड अधिकारी

Date:

चंडीगढ़, 31 मई:

महाराजा रणजीत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट की सफलता की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस संस्थान के दो कैडेट आज एझिमाला (केरल) स्थित प्रतिष्ठित इंडियन नेवल अकादमी (आई एन ए) से पास आउट होकर भारतीय नौसेना में कमीशंड अधिकारी बन गए हैं। पासिंग आउट परेड का निरीक्षण वाइस एडमिरल वी. श्रीनिवास, एवीएसएम, एनएम, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, साउदर्न नेवल कमांड द्वारा किया गया।

इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए पंजाब के रोज़गार सृजन, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण मंत्री श्री अमन अरोड़ा ने बताया कि संस्थान के पूर्व कैडेट महिंदर सिंह सेखों और विनय कौशिक, दोनों ही एसएएस नगर (मोहाली) से संबंधित हैं, और अब भारतीय नौसेना में कमीशन प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस संस्थान में दो वर्ष की प्रारंभिक ट्रेनिंग के बाद, कैडेट्स ने एन डी ए में तीन वर्षों की शिक्षा प्राप्त की और फिर आई एन ए में एक वर्ष की सेवा आधारित प्रशिक्षण के बाद वे अब नौसेना में सेवाएं देने के लिए तैयार हैं।

विशेष उल्लेखनीय है कि महिंदर सिंह सेखों, जिनके माता-पिता का बचपन में ही निधन हो गया था, ने कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प के बल पर अपने सपने को साकार किया। वहीं, विनय कौशिक के पिता श्री संजय कुमार ‘द ट्रिब्यून’ अखबार में सेक्शनल हेड हैं और माता श्रीमती रेखा शर्मा एक गृहिणी हैं।

श्री अमन अरोड़ा ने दोनों नव नियुक्त अधिकारियों को दिल से बधाई दी और उनकी इस उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि वे इसी प्रकार आगे भी देश और पंजाब का नाम रोशन करते रहें।

संस्थान के निदेशक मेजर जनरल अजय एच. चौहान, वीएसएम (सेवानिवृत्त) ने कैडेट्स को बधाई देते हुए बताया कि अब तक इस संस्थान के 172 कैडेट भारतीय सशस्त्र बलों में अधिकारी बन चुके हैं, जिनमें से 20 भारतीय नौसेना में कमीशंड अधिकारी बने हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि ए एफ सी ए टी  की मेरिट सूची में कैडेट अर्शदीप सिंह (ऑल इंडिया तीसरी रैंक) और करण कौशिक (ऑल इंडिया 71वीं रैंक) ने स्थान हासिल किया है, और वे एयर फोर्स अकादमी जॉइन करने के लिए कॉल-अप लेटर्स का इंतजार कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

जालंधर में नशा छुड़ाओ केंद्र के पास युवक की हत्या

जालंधर---पंजाब के जालंधर वेस्ट हलके में स्थित बाबू जगजीवन...

कांग्रेस व अकाली दल को बड़ा झटका, 100 के करीब परिवार AAP में शामिल

  मोगा : आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित...

योगी सरकार का बड़ा तोहफा, रक्षाबंधन पर महिलाओं को तीन दिन तक मुफ्त बस यात्रा

  नेशनल -- रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर उत्तर प्रदेश...

पंजाब में एक और नेता ने अपने पद से दिया इस्तीफा

  पंजाब : पंजाब में लैंड पूलिंग पॉलिसी का विरोध...