चंडीगढ़: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षाओं में टॉप करने वाले विद्यार्थियों के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने घोषणा की कि पंजाब भर से टॉप-10 में जगह बनाने वाले विद्यार्थियों को तथा 12वीं कक्षा से टॉप-10 में जगह बनाने वाले विद्यार्थियों को तथा इसके साथ-साथ जिलों से दोनों कक्षाओं के टॉपरों को हवाई यात्रा करवाई जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक वोकेशनल ट्रिप होगा जिससे बच्चे कुछ न कुछ सीखकर आएंगे। इसके साथ ही उन्होंने घोषणा की कि इन टॉपर बच्चों को इस बार विधानसभा का मानसून सत्र भी दिखाया जाएगा। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे इसी तरह प्रगति करते रहें और वह स्वयं इन विद्यार्थियों को अवसर प्रदान करेंगे।