मोहाली में पुलिस ने दबोचे 7 नाइजीरियन:अश्लील चैट दिखा ब्लैकमेल करके ठगे थे 15 करोड़

 

चंडीगढ़–मोहाली में पंजाब पुलिस ने 7 नाइजीरियन नागरिकों को गिरफ्तार किया है। ये एक किराए के मकान में फर्जी कॉल सेंटर चलाकर सोशल मीडिया के ज़रिए लोगों को ठगते थे। इन्होंने अश्लील चैट दिखा कर शादीशुदा व्यक्तियों को ब्लैकमेल कर 15 करोड़ रुपए ठगे थे। पुलिस ने BNS की धारा 318(4), 61(2) और आईटी एक्ट की धारा 66 में मामला दर्ज किया है। इनके कब्जे से करीब 2.10 करोड़ रुपए कीमत का सामान बरामद किया गया है।

मोहाली के एसएसपी हरमनदीप हंस ने कहा कि आरोपियों को डीएसपी रुपिंदरदीप कौर सोही की सुपरविजन में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी खुद को फेसबुक पर कभी पायलट तो कभी इंजीनियर बताते थे।

एसएसपी हरमनदीप ने कहा कि ठग फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फर्जी विदेशी प्रोफाइल बनाते थे। फिर महिलाओं और पुरुषों को दोस्त बनाकर भरोसे में लेते और उन्हें महंगे गिफ्ट या डॉलर भेजने का झांसा देते। बाद में कस्टम या टैक्स के नाम पर पैसे मंगवाते। अगर कोई उनके जाल में नहीं फंसता तो आरोपियों ने कई मामलों में शादीशुदा लोगों को उनकी अश्लील चैट या फोटो दिखाकर ब्लैकमेल भी किया।

मोहाली साइबर पुलिस द्वारा पकड़े गए विदेशी ठगों के गिरोह की प्राथमिक जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। जांच में खुलासा हुआ है कि यह गिरोह भारत के विभिन्न राज्यों के नागरिकों को सोशल मीडिया के माध्यम से निशाना बना रहा था। आरोपी खुद को विदेशी नागरिक बताकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फर्जी प्रोफाइल बनाते थे, जिनमें वे खुद को विदेशी लड़का या लड़की दिखाते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *