हरजोत बैंस के प्रयास रंग लाए: केंद्र द्वारा कीरतपुर साहिब-नंगल हाईवे को चारमार्गी करने के लिए ज़मीन ग्रहण करने सम्बन्धी नोटिफिकेशन जारी

 


चंडीगढ़, 23 मईः

पंजाब के शिक्षा मंत्री और श्री आनंदपुर साहिब से विधायक स. हरजोत सिंह बैंस के प्रयासों स्वरूप केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (एम. ओ. आर. टी. एच.) ने श्री कीरतपुर साहिब- नंगल हाईवे को चारमार्गी करने सम्बन्धी प्रोजैक्ट के लिए ज़मीन ग्रहण करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

इस कदम का स्वागत करते हुये स. हरजोत सिंह बैंस ने स्थानीय लोगों और राहगीरों को बधाई दी क्योंकि यह सड़क पंजाब और हिमाचल प्रदेश के दरमियान अहम कड़ी के तौर पर काम करती है और ख़ास कर यह श्री आनंदपुर साहिब और माता नैना देवी जैसे पवित्र स्थलों को जोड़ती है।

स. हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि श्री कीरतपुर साहिब-नंगल हाईवे को चारमार्गी करने के लिए नंगल के 21 गाँवों और श्री आनंदपुर साहिब के 34 गाँवों की हाईवे के नजदीक ज़मीन प्राप्त की जायेगी, जिसके लागूकरण के लिए सम्बन्धित एस. डी. एम. को अधिकार दिए गए हैं।

स. बैंस ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय का इस चारमार्गी प्रोजैक्ट में तेज़ी लाने के लिए धन्यवाद किया, जो न सिर्फ़ सड़क सुरक्षा में विस्तार करेगा बल्कि सड़क संपर्क को बेहतर बना कर और यातायात की सुचारू सुविधा देकर क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देगा।

 

स. हरजोत सिंह बैंस इस चारमार्गी प्रोजैक्ट की निगरानी कर रहे हैं और इसके अमल में तेज़ी लाने के लिए साप्ताहिक समीक्षा मीटिंगें भी कर रहे हैं। उनका व्यावहारिक दृष्टिकोण इस प्रोजैक्ट के समय पर मुकम्मल होने और क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को बदलने के प्रति उनकी वचनबद्धता को दर्शाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *