नेशनल : टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता मुकुल देव का 22 मई 2025 को निधन हो गया। वह 54 वर्ष के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके करीबी दोस्त ‘सन ऑफ सरदार’ फिल्म में काम कर चुके एक्टर विंदू दारा सिंह ने एक्टर के निधन की खबर को कंफर्म किया है।
मुकुल देव ने 1996 में फिल्म ‘दस्तक’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने ‘क़िला’, ‘वजूद’, ‘कोहराम’, ‘मुझे मेरी बीवी से बचाओ’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया। हाल के वर्षों में उन्होंने ‘यमला पगला दीवाना’, ‘सोन ऑफ सरदार’, ‘आर… राजकुमार’ और ‘जय हो’ जैसी फिल्मों में सहायक भूमिकाएं निभाईं। इसके अलावा, वह टीवी शो ‘कभी कभी प्यार कभी कभी यार’ और ‘फियर फैक्टर इंडिया’ के पहले सीज़न के मेज़बान भी रहे।
मुकुल देव का जन्म 17 सितंबर 1970 को दिल्ली में हुआ था। उनके छोटे भाई राहुल देव भी बॉलीवुड अभिनेता हैं। उनके पिता, हरि देव, दिल्ली पुलिस के सहायक आयुक्त रहे थे और 2019 में 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। मुकुल देव के निधन से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। उनकी अभिनय क्षमता और बहुमुखी प्रतिभा को हमेशा याद किया जाएगा।