हरियाणा के लांसनायक ने किया सुसाइड

झज्जर– हरियाणा के लांसनायक ने पंजाब के बठिंडा में जहरीली चीज निगल कर सुसाइड कर लिया। सुसाइड करने से पहले लांसनायक ने वीडियो बनाई, जिसमें उन्होंने अफसरों पर तंग करने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को उनका शव घर पहुंचा। जहां उनका सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। छोटे भाई मोनू ने उन्हें मुखाग्नि दी।
पुलिस ने वायुसेना के 5 अधिकारियों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है। लांसनायक के पिता ने पड़ोस में ही रहने वाले हवलदार सतीश पर बहू को परेशान करने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर सतीश और सोनू के बीच लड़ाई भी हुई थी।तो वहीं सूबेदार मेजर मनोज ने बताया कि 20 मई की शाम सोनू ने उनके पास कॉल किया था और कहा थी कि मुझे बचा लो।
लांसनायक सोनू यादव (28) झज्जर के गांव भिंडावास के रहने वाले थे। वह 2 साल से बठिंडा में भिसियाना एयरफोर्स स्टेशन के चीफ वर्क्स इंजीनियर विंग (CWE) में क्लर्क की पोस्ट पर तैनात थे। सोनू क्वार्टर में पत्नी और ढाई साल की बेटी के साथ रहते थे। 2018 में वह भर्ती हुए थे।
20 मई को सोनू सुबह घर से यह कहकर निकले कि उन्हें कंप्यूटर ठीक करवाना है। दिनभर वापस नहीं लौटे। पत्नी ने जब उनके भाई को फोन किया तो उन्होंने कई बार कॉल किया, लेकिन सोनू ने फोन नहीं उठाया।
इसके तुरंत बाद सूबेदार मेजर ने सोनू से उसकी लोकेशन पूछी और कुछ ही देर में अपनी टीम के साथ वहां पहुंच गए। ढाबे के पास सोनू की गाड़ी लॉक हालत में खड़ी मिली। आसपास तलाशने पर पास ही झाड़ियों में सोनू बेहोश पड़ा मिला
उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रात करीब 9 बजे डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *