जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ जिले के सिंघपोरा और छतरू इलाके में पिछले 24 घंटे से सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। यहां के जंगलों में 2-3 आतंकी छिपे होने की सूचना है। गुरुवार सुबह आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी भी हुई थी। जिसमें एक जवान शहीद हो गया था।
उधर भारत से तीसरा डेलीगेशन रूस पहुंच चुका है। इसका नेतृत्व DMK सांसद कनिमोझी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि हम रूस के पूर्व प्रधानमंत्री (मिखाइल येफिमोविच) फ्राडकोव से भी मिलेंगे। हम थिंक टैंक और रूसी मीडिया के लोगों से भी मिलेंगे। हम बताएंगे कि भारत में क्या हुआ है और आतंकवाद से लड़ने के लिए हमें कैसे एकसाथ आना है।
जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ के सिंहपोरा और छतरू इलाके में गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। दोनों और से फायरिंग हुई, जिसमें सेना का एक जवान घायल हो गया था। इलाज के दौरान जवान की मौत हो गई।