चंडीगढ़– पंजाब को सुरक्षित प्रदेश बनाने के लिए चलाई जा रही मुहिम के तहत बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) पंजाब ने फरीदकोट पुलिस के साथ एक संयुक्त ऑपरेशन में विदेशी गैंगस्टर अर्श डल्ला के दो साथियों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बुधवार को यहां दी।
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान श्री मुक्तसर साहिब निवासी विशाल सिंह और फिरोजपुर के गांव गेमवाला निवासी ओंकार सिंह के रूप में हुई है। पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से दो .30 बोर की पिस्तौलें और छह जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी विशाल सिंह, जो हाल ही में जमानत पर बाहर आया था, अपने विरोधी गिरोह के सदस्य को खत्म करने की सरगरमी से योजना बना रहा था। आरोपी लगातार अपने विदेशी हैंडलरों के संपर्क में था और पंजाब में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के निर्देशों का इंतजार कर रहा था।
डीजीपी ने बताया कि इस मामले में अन्य साथियों की पहचान करने और अगले-पिछले संबंधों का पता लगाने के लिए और जांच जारी है।