पंजाब : अमृतसर में जहरीली शराब पीने से हुई लोगों की मौत का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था कि अब लुधियाना से भी ऐसा मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बस्ती जोधेवाल इलाके में शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई है। फिलहाल मृतकों की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
इसे लेकर जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि थाना जोधेवाल के अधीन आते नूरवाला रोड पर देर रात 3 व्यक्ति शराब पी रहे थे और इसी दौरान उनकी हालत बिगड़ गई जिसके बाद आसपास के लोगों द्वारा उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अस्पताल में तीन मजदूरों रिंकू (40), देबी (27) और मंगू (32) की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उनके मुंह से झाग निकल रही थी। पुलिस अधिकारी का कहना है कि मौत के असल कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा। गौरतलब है कि इससे पहले अमृतसर में जहरीली शराब पीने से 27 लोगों की मौत हो गई थी।