चंडीगढ़–बॉलीवुड अभिनेता सोहेल खान ने मंगलवार को चंडीगढ़ में पंजाब के सीएम भगवंत मान से मुलाकात की। यह मुलाकात सीएम आवास पर हुई। सीएम ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इस मीटिंग बारे में पोस्ट डालकर जानकारी दी।
उन्होंने लिखा है कि आज चंडीगढ़ आवास में बॉलीवुड जगत के प्रसिद्ध अभिनेता सोहेल खान मिलने आए। उनकी मेहमान नवाजी करने का अवसर मिला। खान ने पंजाब और पंजाबियों द्वारा दिए जा रहे प्यार की सराहना की। सोहेल खान ने पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया से भी मुलाकात की है। उनके साथ फिल्म निर्देशक विक्रम चोपड़ा भी मौजूद थे।
पंजाब सीएम भगवंत मान से मिले एक्टर सोहेल खान
