पंजाब : रजिस्ट्री करवाने वालों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार पंजाब में अब पहली बार ऑनलाइन मोड में रजिस्ट्रियां होंगी। रजिस्ट्रियों का काम ऑनलाइन मोड पर करने के लिए सेवा केंद्रों के कर्मचारियों व डीड राइटर्स सहित अन्यों को ट्रेनिंग दी जाएगी। इसे लेकर एडिश्नल चीफ सेक्रेटरी कम वित्त कमिश्नर रेवेन्यू अनुराग वर्मा द्वारा विभिन्न अधिकारियों से वीडियो कान्फ्रेंस कर चर्चा की गई।
आपको बता दें कि जालंधर में भी रजिस्ट्रियों का काम ऑनलाइन मोड में करने का प्रोजेक्ट शुरू किया जा रहा है। इसे ‘इजी रजिस्ट्रेशन वन स्टॉप’ नाम दिया गया है जिसके बाद आसानी से डॉक्यूमेंट को रजिस्टर्ड करवाया जा सकता है। इस दौरान लोगों को 48 घंटे पहले सब-रजिस्ट्रार या ज्वाइंट सब-रजिस्टयर को डॉक्यूमेंट भेज कर प्री-अप्रूवल लेनी होगी। वहीं अगर अप्रूवल नहीं मिला और कोई आब्जेक्शन हुई तो उसे 48 घंटों के अंदर पूरा कर फिर डॉक्यूमेंट को रजिस्टर्ड करवाना होगा। इसके साथ ही अष्टाम लेने की प्रक्रिया को भी नेट बैंकिंग के साथ जोड़ा जाएगा ताकि लोग ऑनलाइन अष्टाम ले सकें। इसके बाद लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है और उन्हें बार-बार दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे और वह तहसीलों में डॉक्यूमेंट रजिस्टर्ड करवाने से लेकर अन्य कई काम एक ही बार में करवा पाएंगे और बिना किसी परेशानी के रजिस्ट्री हो पाएगी।