चंडीगढ़–पंजाब सरकार की तरफ से आज चंडीगढ़ के सेक्टर-18 स्थित टैगोर थिएटर में प्रोग्राम करवाया जा रहा है। इस दौरान पंजाब सीएम भगवंत मान विभिन्न विभागों में नियुक्त किए गए युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे। थोड़ी देर के बाद यह प्रोग्राम शुरू होगा।
सरकार की तरफ से प्रोग्राम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। यह इस महीने में पहला सरकारी नौकरी देने संबंधी प्रोग्राम है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पंजाब सरकार की तरफ से अपने सारे प्रोग्राम कैंसिल कर दिए गए थे