पंजाब : पूरे उत्तर भारत की तरह पंजाब भी इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है। इसी बीच चंडीगढ़ के स्कूलों को लेकर खास खबर आई। चंडीगढ़ में पड़ रही भयंकर गर्मी ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग ने चंडीगड़ के स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया है।
इसी के चलते चंडीगढ़ के स्कूलों में 23 मई को गर्मियों की छुट्टियां शुरू होंगी और 1 जुलाई को स्कूल दोबारा खुलेंगे। इसी के साथ स्कूलों में छुट्टियां 39 दिनों तक चलेगी। बताया जा रहा है कि, शिक्षा विभाग द्वारा छुट्टियों का ऐलान करते ही अध्यापकों द्वारा बच्चों को होमवर्क देने की तैयारी की जा रही है। ये भी जानकारी मिली है कि, शिक्षा विभाग छुट्टियों के दौरान छात्रों के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) कैंप भी आयोजित करेगा। फिलहाल इसकी तारीखें जल्द ही स्कूलों को दे दी जाएंगी।