चंडीगढ़–पंजाब के राजपुरा से चंडीगढ़ रेलवे लाइन बनने का सपना जल्दी ही हकीकत में बदलेगा। यह करीब 24 किलोमीटर लंबा ट्रैक बनेगा। केंद्र सरकार ने इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है और इसके लिए 202.99 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है। केंद्रीय रेलवे मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने इसकी पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि, उनकी कोशिश यही है कि दो साल में इस प्रोजेक्ट को पूरा किया जाए। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से पूरा मालवा अपनी राजधानी से रेलवे के माध्यम से जुड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले केंद्र और राज्य मिलकर पैसा देते थे, लेकिन अब इस प्रोजेक्ट की सारी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की रहेगी।
इस दौरान रेल के जंक्शन का काम शुरू होगा। उन्होंने बताया कि दो लाइनें, फिरोजपुर से पट्टी लाइन और तलवंडी साबो तक ट्रैक बनेगा। पूरे पंजाब में 700 करोड़ का काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें अभी तक बने हुए सात महीने हुए हैं। लुधियाना के साथ ही अमृतसर का प्रोजेक्ट भी पूरा होगा।
राजपुरा से चंडीगढ़ रेलवे लाइन को मंजूरी: अमृतसर रेलवे स्टेशन होगा अपग्रेड
