मोगा–मोगा में एक कबड्डी खिलाड़ी सुरजीत सिंह रोता की कार दुर्घटना में मौत हो गई। यह हादसा शनिवार रात गांव खोटे के पास हुआ। सुरजीत अपने एक दोस्त के साथ बाघापुराना से अपने गांव रोता जा रहे थे। इस दौरान कार एक गड्ढे में गिर गई।
जानकारी के अनुसार कबड्डी खिलाड़ी की गाड़ी गांव खोटे के पास चल रहे सड़क निर्माण स्थल पर एक गड्ढे में गिर गई। निर्माण स्थल पर न तो कोई चेतावनी बोर्ड लगा था और न ही रात के समय आपातकालीन लाइट की व्यवस्था थी। हादसे में सुरजीत के साथी को गंभीर चोटें आईं।
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, लेकिन अंधेरे के कारण स्पष्ट नहीं है। स्थानीय लोगों के अनुसार इस स्थल पर पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। गांववासियों ने बताया कि सुरजीत एक होनहार और मेहनती खिलाड़ी था।
परिवार और गांववासियों ने सड़क निर्माण ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरना दिया है। उनका कहना है कि सुबह से कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा और न ही पोस्टमार्टम की कोई कार्रवाई शुरू हुई है।
वहीं जब इस हादसे के बारे में थाना निहाल सिंह वाला के थाना मुखी से फोन पर बात हुई तो उन्होंने कहा कि उन्हें अभी हादसे और धरने के बारे पता चला है। हम मौके पर जा रहे है ओर जो बनती करवाई होगी वह की जाएगी।
मोगा में गड्ढे में गिरी कार, कबड्डी खिलाड़ी की मौत:साथी घायल
