नेशनल : भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में कथित रूप से अशोभनीय बयान पर आक्रोश जताते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को इंदौर में मध्यप्रदेश के काबीना मंत्री विजय शाह का पुतला फूंका। कांग्रेस के महिला मोर्चे की अगुवाई में शहर के रीगल चौराहे पर किए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने राज्य के जनजातीय कार्य मंत्री शाह के खिलाफ नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में काबीना मंत्री का पुतला फूंका। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक बैनर भी थाम रखा था जिसमें कर्नल सोफिया कुरैशी को ‘‘भारत की शेरनी” बताया गया था।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा ने संवाददाताओं से कहा,‘‘शाह ने सेना की एक महिला अधिकारी को लेकर बेहद आपत्तिजनक बयान दिया है। हम राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव से मांग करते हैं कि ऐसे मंत्री को वह अपने मंत्रिमंडल से तत्काल बाहर निकालें।’‘’ शहर में कांग्रेस के एक अन्य प्रदर्शन के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने कर्नल सोफिया कुरैशी की तस्वीर पर दूध चढ़ाया और शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए जाने की मांग की।
शाह ने इंदौर जिले में महू के ग्रामीण क्षेत्र में सोमवार को एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान विवादास्पद बयान दिया था। शाह ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सशस्त्र बलों के ‘‘ऑपरेशन सिंदूर” की ओर स्पष्ट इशारा करते हुए कहा था,‘‘जिन्होंने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे,….हमने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी कराई।” कांग्रेस का आरोप है कि राज्य के काबीना मंत्री ने यह “अशोभनीय” और “नफरत भरा” बयान भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ दिया।