अमृतसर : पाकिस्तान द्वारा बीएसएफ (BSF) के जवान वापस करने की बड़ी खबर सामने आई है। सीजफायर के बाद पाकिस्तान रेंजर्स के अधिकारियों की तरफ से ज्वाइंट चेक पोस्ट अटारी बॉर्डर पर बीएसएफ के जवान पूर्णिमा कुमार साहू (PK) को बीएसएफ अधिकारियों के हवाले कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार युद्ध विराम से पहले पूर्णिमा कुमार गलती से बॉर्डर पर तार के पर पाकिस्तानी इलाके में चला गया था जहां पर पाकिस्तान रेंजर्स की तरफ से उसको गिरफ्तार कर लिया गया था। इस दौरान भारत-पाकिस्तान के बीच जंग शुरू हो गई थी और पाकिस्तान पूर्णिमा कुमार को लौटा नहीं रहा था। फिलहाल एक बार फिर से पाकिस्तान ने दोस्ती की पहल की है और भारत सरकार की तरफ से भी पूर्णिमा कुमार की वापसी का स्वागत किया गया है। वैसे भी कैदियों की अदला-बदली को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच हुए समझौते के तहत जो भी सिविल नागरिक या अर्थ बल सैनिक गलती से सीमा पार कर जाता है और उससे कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिलती है तो उसको वापस लौटने का समझौता है।
बता दें कि बीएसएफ जवान पूर्णिमा कुमार फिरोजपुर सेक्टर में तैनात था और 23 अप्रैल के दिन गलती से पाकिस्तानी इलाके में चला गया था। पूर्णिमा कुमार इस दौरान खेतों मे काम कर रहे किसानों की सुरक्षा के लिए तैनात था। इसी बीच वह गलती से बॉर्डर पार कर गया, जिसे पाकिस्तानी रेंजर्स ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं इस मामले में पूर्णिमा कुमार की पत्नी रजनी ने भी ममता बनर्जी से अपने पति की रिहाई की अपील की थी।