जालंधर : राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास की संगत के लिए खुशी भरी खबर है कि अब डेरा ब्यास में 18 मई को भंडारे का आयोजन होने जा रहा है।
इससे पहले 16 और 17 मई को सवाल जवाब का कार्यक्रम भी होगा। 17 मई (शनिवार) को सत्संग के बाद बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों और हजूर जसदीप सिंह गिल संगत को कार दर्शन भी देंगे। इस संबंध में डेरे की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि भारत – पाक के बीच बनी तनावपूर्ण स्थिति के कारण डेरा ब्यास ने पहले 11 मई और इसके बाद 18 मई को ब्यास में होने वाले निर्धारित सत्संग (भंडारे) का आयोजन रद्द कर दिया था लेकिन अब स्थिति सामान्य होने के कारण डेरे नेे 18 मई के सत्संग को रीशेड्यूल कर दिया है। इस दिन सत्संग का समय सुबह 8:30 बजे रहेगा।