दो करोड़ की अफीम के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, 2.40 लाख नकदी भी बरामद

 

बिहार: बिहार की पूर्वी चंपारण जिला पुलिस ने रामगढ़वा थाना क्षेत्र से दो करोड़ रुपए की अफीम और दो लाख 40 हजार रुपए नकद बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि पूर्वी चंपारण के सीमावर्ती रामगढ़वा थाना क्षेत्र के भैंसड़ा पावर ग्रीड के समीप एक आम के बागीचा से विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने गुप्त सूचना के आधार पर चार किलोग्राम अफीम के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के पास से पुलिस ने दो लाख 40 हजार रुपये नकद और सात मोबाइल फोन बरामद किए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद अफीम की कीमत दो करोड़ रुपये बताई जाती है।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान झारखंड के चतरा जिले का मंटू पासवान और सलैया ग्रामवासी अनूप यादव तथा बिहार के गया जिला के कोच थाना क्षेत्र के सलेमपुर निवासी अर्जुन पासवान के रूप में कई गई है। पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि बरामद मादक पदार्थ को नेपाल से मंगाया गया था, जिसे पंजाब भेजने की तैयारी थी। गिरफ्तार तस्करों में अनूप यादव पर पहले से सात आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें से दो एनडीपीसी अधिनियम के हैं। अन्य तीन मुकदमे झारखंड के अलग-अलग थाने में दर्ज हैं।

उल्लेखनीय है कि पूर्वी चंपारण मादक पदार्थों की तस्करी के मुख्य मार्ग के रूप में उभरकर सामने आया है। लगातार मादक पदार्थों की बरामदगी के साथ गिरफ्तारियां भी हो रही हैं लेकिन यह रुकने का नाम नहीं ले रहा। अभी महज एक सप्ताह पूर्व 04 मई को पुलिस ने 168 किलोग्राम गांजा और 600 ग्राम स्मैक बरामद किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *