भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद पंजाब में 2 दिन से हालात सामान्य हैं। फाजिल्का में पाकिस्तान बॉर्डर से सटे गांव मुठियांवाली में रविवार देर रात एक बम मिला है। सूचना मिलते ही सेना के अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची। उनका कहना है कि ये देखने में पुराना लग रहा है, क्योंकि इस पर जंग लगी हुई है।
वहीं 18 जिलों में आज से स्कूल और कॉलेज खुल गए हैं। सिर्फ पाकिस्तान बॉर्डर से सटे अमृतसर, फिरोजपुर, तरनतारन, पठानकोट के अलावा बरनाला में स्कूल बंद हैं।
चंडीगढ़ एयरपोर्ट खुलने को लेकर आज फैसला आ सकता है। इसे लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी की मीटिंग होगी। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद 7 मई को एयरपोर्ट को 15 मई तक बंद कर दिया गया था।
जालंधर में रात के समय पटाखे फोड़ने पर थाना डिवीजन 8 पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि भारत पाकिस्तान में तनाव के बीच डर का माहौल पैदा करने के लिए आतिशबाजी की गई।
उधर, प्रशासन ने एहतियातन के तौर पर गुरदासपुर के बटाला, फिरोजपुर और पठानकोट में ब्लैकआउट की हिदायत दी थी। हालात सामान्य होने के बाद बॉर्डर से सटे गांव में लोग लौट रहे हैं। तनाव के बीच लोगों ने पलायन करना शुरू कर दिया था।