फाजिल्का–फाजिल्का जिले के जलालाबाद में फिरोजपुर फाजिल्का हाईवे पर ओवरस्पीड कार ने रेहड़ी को टक्कर मार दी। हादसे में सब्जी विक्रेता की मौत हो गई l वहीं कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में शुरू कर दी हैl
मृतक कर पहचान गगन कुमार (30 वर्षीय) के नाम से हुई है। गगन के भाई गौरव कुमार ने बताया कि उसका भाई रोजाना की तरह अपनी रेहड़ी लेकर सब्जी मंडी जा रहा था l फिरोजपुर फाजिल्का हाईवे पर चौधरी पेट्रोल पंप के सामने अचानक पीछे से आ रही ओवरस्पीड कार ने उसे टक्कर मार दी और उसके भाई को कुचल दियाl
हालांकि इस दौरान पहले उसके जख्मी भाई को निजी अस्पताल में ले जाया गया l जहां डॉक्टर ने उसे सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया l सरकारी अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृतक करार दे दियाl
गौरव कुमार का कहना है कि कार ड्राइवर किसी शादी समारोह से लौटे थे l उनकी लापरवाही से उसके भाई की जान गई है l जिस मामले में उनके द्वारा इंसाफ की मांग की जा रही है l उधर, पुलिस का कहना है कि मौके का जायजा लिया जा रहा है।
