नेशनल : जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव बढ़ रहा है। इसी बीच अब पीएम मोदी द्वारा लगातार बैठकों का दौर जारी है। आज पीएम मोदी ने NSA अजीत डोभाल से एक खास मुलाकात की। इसमें उन्होंने सुरक्षा तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की।
देश में आतंकी हमले के खतरे को देखते हुए, कल यानी 7 मई को पूरे देश में 259 चिन्हित स्थानों पर इमरजेंसी मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य देश की इमरजेंसी तैयारियों का आकलन करना और उन्हें और अधिक प्रभावी बनाना है।
पीएम मोदी ने की NSA डोभाल के साथ उच्च स्तरीय बैठक, वॉर मॉक ड्रिल से पहले देश में अलर्ट जारी
