पंजाब : राधा स्वामी डेरा ब्यास से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार राधा स्वामी डेरा ब्यास में आज मई महीने का पहला भंडारा है। मई महीने के पहले भंडारे के दौरान डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों द्वारा चुने गए उत्तराधिकारी जसदीप सिंह गिल ने पहला सत्संग किया। इस दौरान डेरा प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों भी मंच पर मौजूद थे। आपको बता दें कि उत्तराधिकारी बनने के बाद पहली बार हजूर जसदीप सिंह गिल द्वारा सत्संग किया गया है। उनके द्वारा आज सुबह 8.30 से 9.30 बजे तक सत्संग किया गया। इस दौरान संगत भावुक नजर आई।
गौरतलब है कि डेरा राधा स्वामी प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने 2 सितंबर 2024 को अपने उत्तराधिकारी की घोषणा की थी। उन्होंने 45 वर्षीय जसदीप सिंह गिल को डेरा ब्यास का प्रमुख चुना था। हजूर महाराज जसदीप सिंह गिल बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों के रिश्तेदार हैं। 2 सितंबर की दोपहर को डेरा ब्यास की ओर से एक पत्र के माध्यम से जानकारी सांझा की गई थी कि अब डेरा ब्यास के अगले प्रमुख जसदीप सिंह गिल होंगे।