अमृतसर–हरियाणा को 8500 क्यूसिक अतिरिक्त पानी देने के केंद्र सरकार के निर्देश के बाद जल विवाद तेज़ हो गया है। इसी बीच पंजाब सरकार ने आज शनिवार BBMB की दिल्ली में होने वाली बैठक में शामिल होने से मना कर दिया। यह बैठक शाम 5 बजे BBMB मुख्यालय में बुलाई गई थी।
सूत्रों के अनुसार, यह बैठक केंद्र सरकार के गृह सचिव के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से बुलाई गई थी, जिसमें हरियाणा को अतिरिक्त जल आवंटन पर अमल के लिए BBMB से निर्णय लेने को कहा गया था।
बैठक से कुछ ही समय पहले पंजाब सरकार ने BBMB को पत्र भेजकर अनुरोध किया है कि बैठक को स्थगित किया जाए। पंजाब सरकार का तर्क है कि 5 मई को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है, जिसमें हरियाणा को अतिरिक्त पानी देने संबंधी BBMB के संभावित निर्णय पर चर्चा की जाएगी।
बीबीएमबी बैठक को लेकर पंजाब सरकार का बड़ा फैसला
