खन्ना-पंजाब के कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारूचक ने सतलुज-यमुना लिंक (SYL) नहर विवाद पर महत्वपूर्ण बयान दिया है। उन्होंने शुक्रवार को खन्ना की अनाज मंडी में कहा कि अब स्पष्ट होगा कि पंजाब का सच्चा मित्र कौन है और दुश्मन कौन।मंत्री कटारूचक ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी का स्टैंड सभी राजनीतिक दलों ने सराहा है।
सरकार ने सर्वदलीय बैठक में शामिल सभी नेताओं का स्वागत किया है। सोमवार को इस मुद्दे पर विशेष सत्र बुलाया गया है। कटारूचक ने स्पष्ट किया कि पंजाब के पास एक बूंद भी अतिरिक्त पानी नहीं है। राज्य की नदियां पहले से सूख चुकी हैं। किसान पानी की कमी से जूझ रहे हैं। ऐसे में SYL को लेकर कोई समझौता पंजाब के हितों के विरुद्ध होगा।
गेहूं खरीद की प्रगति पर बोलते हुए मंत्री ने बताया कि 116 लाख मीट्रिक टन गेहूं की आमद हुई है। इसमें से 115 लाख मीट्रिक टन की खरीद हो चुकी है। सरकार ने किसानों को 23 हजार करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया है। किसान खेतों से मुक्त हो चुके हैं। आगामी सप्ताह में शेष फसल मंडियों में पहुंच जाएगी।
खन्ना अनाज मंडी में पहुंचे मंत्री लालचंद कटारूचक
