नेशनल : पीएम नरेंद्र मोदी 1 मई को मीडिया और मनोरंजन जगत में भारत को वैश्विक मंच देने जा रहे विश्व श्रव्य-दृश्य एवं मनोरंजन सम्मेलन (वेव्स 2025) का उद्घाटन किया। उन्होंने मुंबई में आयोजित विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन 2025 (WAVES 2025) में दुनियाभर से आए कलाकारों, कंटेंट क्रिएटर्स, निवेशकों और नीति निर्माताओं को संबोधित करते हुए इसे एक ऐतिहासिक अवसर बताया। मोदी ने यह भी कहा कि इस सम्मेलन के माध्यम से भारत और दुनियाभर के कलाकारों और इनोवेटर्स के बीच एक मजबूत और सहयोगी नेटवर्क बनेगा, जो वैश्विक सृजनात्मकता और नवाचार को एक नई दिशा देगा।
मोदी ने कहा, ”आज यहां मुंबई में 100 से अधिक देशों से आर्टिस्ट, इनोवेटर्स, निवेशक और नीति निर्माता एक साथ, एक ही छत के नीचे एकत्रित हुए हैं। एक तरह से आज यहां ग्लोबल टैलेंट और ग्लोबल क्रिएटिविटी के एक ग्लोबल इको-सिस्टम की नींव रखी जा रही है… यह वाकई एक ‘वेव’ है।”
उन्होंने “वेव्स” 2025 में मीडिया और सिनेमा की शक्ति और जिम्मेदारी के महत्व को बखूबी समझाया। उनका कहना था कि जब किसी के पास इतनी बड़ी शक्ति होती है, जैसे कि सिनेमा और मीडिया के जरिए दर्शकों पर प्रभाव डालने की, तो उस शक्ति के साथ जिम्मेदारी भी आती है।