चंडीगढ़, 30 अप्रैल:
पंजाब राज्य अनुसूचित जातियां आयोग के चेयरमैन जसवीर सिंह गढ़ी द्वारा आज चंडीगढ़ दौरे पर आए राष्ट्रीय अनुसूचित जातियां आयोग के चेयरमैन किशोर मकवाना से मुलाकात की गई।
इस मुलाकात के दौरान जसवीर सिंह गढ़ी ने पंजाब राज्य अनुसूचित जातियां आयोग द्वारा किए जा रहे कार्यों से किशोर मकवाना को अवगत कराया।
श्री गढ़ी ने श्री मकवाना से अपील की कि राष्ट्रीय अनुसूचित जातियां आयोग और देश के विभिन्न राज्यों के अनुसूचित जातियां आयोग में बेहतर तालमेल बनाने के लिए ई-गवर्नेंस के माध्यम से कोई सिस्टम विकसित किया जाना चाहिए ताकि राष्ट्रीय आयोग द्वारा अनुसूचित जातियों के लोगों की भलाई के लिए किए गए फैसलों से सीख लेकर मिलते-जुलते मामलों में जल्द फैसला सुनाया जा सके।
श्री गढ़ी ने कहा कि कई बार अनुसूचित जातियों के लोग इंसाफ लेने के लिए पंजाब राज्य अनुसूचित जातियां आयोग के साथ-साथ राष्ट्रीय आयोग के पास भी अपील दायर कर देते हैं। इस तरह के मामलों को संयुक्त रूप से निपटाने और आयोग के कामकाज में एकरूपता लाने के लिए भी राष्ट्रीय आयोग को पहल करनी चाहिए।
इस मौके पर श्री गढ़ी ने देश के दूसरे राज्यों में अनुसूचित जातियों के लोगों पर हो रहे अत्याचार का मामला भी उठाया गया और श्री मकवाना से विनती की कि केंद्र सरकार को आदेश देकर अनुसूचित जातियां अत्याचार निवारण कानून को और सख्ती से लागू करवाया जाए।